देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर दर्ज कराया था दबंगों पर मुकदमा
नीतू पंडित
बभनान गोण्डा:थाने से महज कुछ ही दूर पर दबंगों ने युवा कांग्रेसी नेता को सरे बाजार दौड़ा दौड़ा कर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने दो नामजद समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र नरहरपुर निवासी युवा कांग्रेसी नेता अभिषेक तिवारी ने खोड़ारे पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि मैं थानाध्यक्ष की विदाई में उनसे मिलने आया था। मिलकर कुछ लोगों के साथ चाय पीने हेतु खोड़ारे चौराहे पर जा रहा था कि पहले से ही घात लगाए बैठे धनीराम पटेल,सोनू सहित दो अन्य अज्ञात ने लाठी डंडे के बल पर मुझे रास्ते में रोक लिया और मारने पीटने लगे। मैं मोटरसाइकिल छोड़कर खोड़ारे बाजार की तरफ भगा तो सभी लोग फरसा एवं धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया। शोर मचाकर दौड़ते देख बाजार के लोग इकट्ठा हो गए।अभिषेक तिवारी ने बताया कि पूर्व में धनीराम पटेल सहित कुछ लोगों पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह लोग मेरे ऊपर सुलह करने का दबाव बना रहे थे। सुलह न होने पर अकेला पाकर आज इन लोगों ने मुझे जान से मारना चाहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ