Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों में संचालित हो रहे एनसीसी विभाग के कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में  शनिवार को प्लॉगिंग डे का आयोजन किया गया । प्लॉगिंग डे के अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालते हुए रास्ते में पड़े पॉलिथीन को एकत्रित किया और नगर के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया । 

                       जानकारी के अनुसार स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्टेचू हाल से एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली जाने वाली स्वच्छता जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि  एनसीसी 51वें बटालियन के एडम आफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता जागरूकता रैली एमएलके कॉलेज स्टेचू हाल से प्रारंभ होकर मेजर चौराहा, पुराना चौक से मार्केट होते हुए, वीर विनय चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए वापस स्टेचू हाल पर समाप्त हुई । रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और सभी ने रास्ते में पड़े तमाम पॉलिथीन को एकत्रित किया तथा लोगों को  पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । रैली में एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र चौहान, मेजर हरि प्रकाश वर्मा, सूबेदार प्रभाकर सिंह तथा बीएचएम सूरज राय सहित  बड़ी संख्या में एमएलके पीजी कॉलेज, गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज व एमपीपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे