Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीडीआरसी से अब तक 70 दिव्यांग हो चुके हैं लाभान्वित


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ |जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले में संचालित केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र में अब तक एक वर्ष में लगभग 70 लाभार्थियों को  योजना के लाभ सें लाभान्वित  किया जा चुका है | हालांकि एक वर्ष पूरा हो जाने  के बाद अब अगले सत्र की बजट के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र को  सुचारू रूप से संचालित करा रही है | दिव्यांगों की फिजियोथेरेपी व स्पीचथिरेपी द्वारा उनके विकलांगता को दूर करने के लिए अनवरत प्रयास जारी | उक्त पुनर्वास केंद्र में लगभग आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति संस्था द्वारा की गई है जो अपने अपने कार्य में जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं |समय-समय पर  विभागीय अधिकारियों द्वारा  उक्त केंद्र का निरीक्षण भी  किया जाता रहा है | विभागीय लोगों की माने तो बजट की आस में कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित नहीं होने पाता है | वर्ष पूरा होने के साथ -साथ अगले सत्र के  बजट के लिए प्रयास जारी कर दिया जाता है और जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र को सुचारू रूप से संचालित कराया जाता रहता है | जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र के प्रबंधक डॉ मनोज त्रिपाठी की माने तो दिव्यांग लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है समय-समय पर लोगों को जागरूक कर उन्हें इसके संबंध में जानकारी भी दी जाती है और 1 वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद भी अभी भी केंद्र को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है और केंद्र पर आने वाले प्रत्येक दिव्यांग लाभार्थियों को योजना से प्राप्त लाभ  से लाभान्वित कराया जा रहा है इसमें कहीं भी कोई कमी नहीं है |वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र के  अगले सत्र के बजट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शीघ्र ही बजट का आवंटन हो जाना चाहिए | केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है |अब देखना यह है कि बजट की आस में कब तक केंद्र को संचालित कराया जा सकता है ? यह तो भविष्य के गर्त में है किंतु विभागीय लोगो का  कहना है कि बजट के आस में केंद्र बंद नहीं होता है ,प्रक्रिया होती रहती हैं और केंद्र सुचारू रूप से संचालित रहता है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे