Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसद बस्ती को सौपा ज्ञापन


सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले मे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों ने रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी के नेतृत्व में सांसद हरीश द्विवेदी के तेलियाजोत स्थित आवास पर 7 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी ने ज्ञापन देते हुये सांसद हरीश द्विवेदी को बताया कि  एसोसिएशन पिछले 4 वर्षो से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अनेकों पत्र भेजकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को प्रशिक्षण देने, उन्हें केन्द्र व राज्य सरकारों की स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने की मांग करता आ रहा है किन्तु जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं। जिन्हें पुरस्कृत किये जाना चाहिये ऐसे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को तंत्र अपमानित कर रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक घर जाकर मरीजों को प्राथमिक उपचार की सेवा देने के साथ ही उन्हें अस्पताल पहुंचाकर चिकित्सकों को दिखाने की भूमिका निभाते हैं। अच्छा हो कि जिम्मेदार जांगे और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवको को स्वास्थ्य क्षेत्र के मुख्य धारा से जोड़ते हुये प्रताड़ना बंद किया जाय।
सांसद हरीश द्विवेदी ने ज्ञापन लेते हुये प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के डा. ए.पी. मिश्रा, डा. लालजी आजाद, डा. के.वी. शुक्ल, डा. धर्मनाथ चौधरी, डा. अरूण कुमार, डा. डी.के. भारती, डा. जवाहरलाल विश्वकर्मा, डा. विकास ओझा के साथ ही अनेक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे