शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनता की समस्याओं को सुना |जिलाधिकारी ने सुनवाई में आयी हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रातः 9 बजे से विकास भवन के सभागार में पहुॅचे तथा जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिकायत कर्ताओं का आवेदन स्वयं लिया तथा गम्भीरता पूर्वक उन समस्याओं को पढ़ते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इन शिकायतों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूर्वान्ह 9 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक जब तक शिकायतकर्ता मौजूद थे, तब तक आवेदन पत्रों को लेते हुये निस्तारित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। जनता दर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सुधांशु रंजन मिश्र ने निजी विद्यालयों में मानक विहीन वाहन चलाने के विरूद्ध ज्ञापन सौपा। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निजी विद्यालयों में एक अभियान चलाकर मानक विहीन वाहन को जब्त कराये एवं सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर विजय पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ