Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच :एसएसबी की 56 वी वर्षगांठ के अवसर पर बच्चो ने दिखाई प्रतिभा


राजकुमार शर्मा 

बहराईच :- आज नानपारा रुपईडीहा मुख्य मार्ग से सटा कस्बा अगय्या के निकट एसएसबी की  अगैय्या मुख्यालय पर एसएसबी की 42 वी बटालियन द्धारा 56 वी वर्षगांठ मनायी गयी। इस वर्ष गांठ को लेकर देहात संस्था के अंतर्गत स्वारक्षा परियोजना के द्वारा मानव तस्करी रोधी कार्यक्रम के तहत रूपईडीहा से लगभग06 किलोमीटर दूर पंडित पुरवा बक्शीगांव ग्राम के बाल संसद के बच्चो द्वारा एसएनबी की 42 वी वाहिनी की 56वी वर्ष गांठ पर एक भारत नेक भारत का कार्यक्रम बच्चो ने नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देहात संस्था स्वरक्षा परियोजना के कार्यक्रम समान्यक  हसन फिरोज, कार्यकर्ता पवन कुमार,लछ्मी गुप्ता ,गोविन्द अवस्थी,देवेश
अवस्थी ,निर्मला शाह, सहित भारी संख्या मे  लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे मौजूद  गांव के लोगो ने इसकी भूर - भूर प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे