अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के विभिन्न स्थानों सरकारी कार्यालयों अधिष्ठानो में सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि देश की रक्षा के लिए भारत के वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते है ऐसे वीर सपूतों को शत्शत् नमन है। उन्होंने कहा कि जिन सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश व प्रदेश तथा जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है तथा भारत मां के ये जांबाज वीर सपूत जब- जब हमारे देश में दैवीय आपदाओं के समय सहायता एवं पुनर्वास कार्यों की जरूरत समझी गयी, इन सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।
ऐसे देशभक्त शहीदों के परिवारों की देखभाल करना हम सभी का परम कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने सशस्त्र झण्डा दिवस के शुभ अवसर पर जनपदवासियों, सभी शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालयों, अधिष्ठानों से अपील भी किया कि वे इस अवसर पर उदारतापूर्वक पुनीत कार्य में धन दान स्वरूप प्रदान करें। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर मोहम्मद आमीन ने अपने स्टाफ भानू प्रताप गुप्त, राम अवध सिंह कनिष्ठ सहायक, अमित कुमार ओझा व शिव शंकर के साथ मिलकर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार को स्टीकर फ्लैग लगाकर दानपात्र में धन एकत्रित किया। इसके बाद तहसील सदर परिसर में मनोरंजन विभाग, चकबंदी विभाग, आबकारी विभाग, सूचना विभाग, जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस उत्साह पूर्वक मनाया और दान पात्र में धन एकत्रित किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ