ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। तेज हवा व बारिश के दौरान छप्पर पर पेड़ उखड़ कर गिरने से किशोर की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम का माहौल है।
घटना जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा भोघर का है, जहांं शुक्रवार की देर रात बदले मौसम के बाद तेज हवा के साथ ओले एवं बारिश के दौरान यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक जड़ से उखड़ कर छप्पर पर गिर गया जिससे छप्पर के नीचे सो रहे मोहित कुमार सोनकर (14 वर्ष) पुत्र ननके की मौत हो गई। उक्त घटना मृतक के घर से कुछ दूरी पर रखे छप्पर में घटी। अचानक दर्दनाक घटना में किशोर की मौत होने पर परिजन तथा गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक किशोर एक निजी विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। परिवार में वह तीसरे नंबर पर था। बड़ा भाई प्रदीप 18वर्ष, बहन रन्नू 15 वर्ष तथा मृतक मोहित 14 के साथ ही सन्नू देवी 12 व श्रीदेवी 10 वर्ष हैं।
घटना की जानकारी पाकर तहसीलदार सदर पैगाम हैदर, राजस्व निरीक्षक विक्रम बहादुर, क्षेत्रीय लेखपाल राम कैलाश मिश्र ने पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली और परिजनों को शासन स्तर से मिलने वाली सहायता शीघ्र दिलाए जाने का आश्वासन दिया। परिजनों ने किशोर का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ