Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पर्यटन विभाग से अमोलीपुर मंदिर के लिए करीब 2 करोड़ 60 लाख की परियोजना स्वीकृत:विधायक अजयसिंह


सुनील उपाध्याय 
बस्ती जिले के बिक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के अमोलीपुर मंदिर के विकास कार्यों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में बताते हुए विधायक अजयसिंह ने कहा कि- अमोलीपुर मंदिर एक पौराणिक स्थानों में से है।यहां पर आजादी से लेकर अब तक कोई सरकारी कार्य नहीं किया गया है।पर्यटन विभाग से अभी तक करीब 2 करोड़ 60 लाख की परियोजना स्वीकृति की गई है।इस स्थल के विकास को लेकर निरंतर प्रयास कर रहा हूं।
अमोलीपुर में मेरे प्रयास और हनुमान जी के आशीर्वाद से पर्यटन विभाग ,लोक निर्माण विभाग,पूर्वांचल विकास निधि और विधायक निधि  एवं अन्य मदों से निम्नलिखित विकास कार्य में कुछ कार्य चल रहा है और कुछ कार्य पर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा |
1-अमोलीपुर में धर्मशाला का निर्माण कार्य 5000  वर्ग फिट..
2- अमोली पुर में बाउंड्री का निर्माण कार्य लगभग 250 मीटर..
3- अमोली पुर में परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य ..
4- अमोली पुर में सी सी रोड का निर्माण कार्य लगभग 250 मीटर..
5-अमोलीपुर में लोक निर्माण विभाग से अमोलीपुर से उदयपुर तक सड़क निर्माण कार्य 500 मीटर..
6- अमोलीपुर में पूर्वांचल विकास निधि से 3मीटर पुलिया निर्माण कर..
7- अमोलीपुर में दो भव्य गेट का निर्माण  कार्य...
8- अमोलीपुर में चबूतरा और घाट का निर्माण कार्य..
9- अमोलीपुर में मंदिर परिसर में तालाब का सौंदर्यीकरण 150 ×150 
10- अमोलीपुर मंदिर परिसर में मंदिर का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे