शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | नगर स्थित एमडीपीजी कॉलेज में बी एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के समीप कार्य के अंतर्गत प्रयोगात्मक क्रियाकलाप में पर्यावरण बचाओ विषय के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन बी एड विभाग द्वारा किया गया |प्रतियोगिता कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉ संतोष कुमार पांडेय एवं डाॅ गीता शुक्ला शामिल रहे | निर्णायक मण्डल ने छात्र अजीत सिंह को प्रथम स्थान व शिल्पा यादव को द्वितीय स्थान तथा प्रभाकर दत्त मिश्र एवं स्मारिका चन्द्रा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। प्रतियोगिता के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस के श्रीवास्तव प्राचार्य एमडीपीजी कॉलेज ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अमिता मिश्रा ने किया। अंत में बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मायाशंकर ने सभी छात्र-छात्राओं एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 57 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ