राजकुमार शर्मा
बहराइच :- बहराईच के रूपईडीहा कस्बे में स्थित चकिया रोड चौराहा पर बीती रात हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जस्ने गौसुलवरा कान्फ्रेंस का आयोजन जुमला अराकीन अन्जुमन बजमे कादरी कमेटी रूपईडीहा द्धारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज समशुद्दीन ने किया। कान्फ्रेंस की शुरुआत हाफिज अतीक अहमद ने तिलावते कलाम पाक से किया। इस अवसर पर मौलाना कारी सगीर अहमद जोखनपुरी ने गौसे पाक के शान मे विशेष रूप से बयान किया। उन्होंने अपने बयान मे कहा कि हमारे बुजुर्ग इंसानियत का पाठ पढ़ा कर गये है। इन्सानियत सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर शायर जनाब अख्तर रजा फैजी झारखंड विहार ने पढ़ा वाह क्या मरतबा ऐ गौस है बाला तेरा, ऊंचे ऊचो के सरो से कदम आला तेरा। इस कान्फ्रेंस को शायर जनाब मोमिन बहराइची, हाफिज आरिफ साहब आदि ने गौसे पाक के किरदार पर अहम रोशनी डाली। इस कान्फ्रेंस मे हाजी अब्दुल माजिद, नौशाद हुसैन अशरफी, डा0 सज्जन अशरफी, अब्दुल कुद्दूस, खेसाल फारुकी, हाफिज अतीक अहमद व अली अहमद तथा जुमला अराकीन अन्जुमन बजमे कादरी कमेटी के पदाधिकारी सहित भारी संख्या मे अकीदत मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ