कृष्ण मोहन
मनकापुर गोंडा: अभी तो उसे बेटी का हाथ पीला करना था, बेटी को दुल्हन के जोड़े में उसे पिया घर विदा करना था, लेकिन होने को कुछ और ही मंजूर था| अब बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की अर्थी उठेगी| 3 बच्चों में बड़ी बेटी पल्लवी गुप्ता की आगामी 22 नवंबर को जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र से बारात आनी थी | आने वाली बारात को लेकर परिवार में खुशी के माहौल मैं शादी की तैयारियां पूरे शबाब पर थी कि एक फोन कॉल ने पूरे परिवार को गमजदा करते हुए हैं आंसुओं के समंदर में डुबो दिया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मनकापुर कस्बे के सुभाष नगर से जुड़ा है | कस्बा निवासी अभिमन्यु गुप्ता 55 वर्ष पुत्र सत्यनारायण गुप्ता के बड़ी पुत्री पल्लवी का नवाबगंज थाना क्षेत्र में विवाह तय हुआ था| 22 नवंबर को आने वाली बारात को लेकर शादी की पूरी तैयारियों के साथ नात रिश्तेदारों को आमंत्रण पत्र भेजने को लेकर अभिमन्यु ट्रेन से सफर कर लखनऊ के रिश्तेदारों को कार्ड देकर बस्ती के रिश्तेदारों को कार्ड दिया | बस्ती के रिश्तेदारों को कार्ड देकर मनकापुर वापस लौटने के दौरान ट्रेन पर चढ़ते समय अभिमन्यु का पैर फिसल गया और वह रेंगती हुई ट्रेन से नीचे गिर गया|
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| मौके पर मौजूद रेल सुरक्षा बल ने अभिमन्यु के घर फोन करके घटना की जानकारी दी| जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गयी |
बताते चलें कि अभिमन्यु मनकापुर कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर में किराए के मकान में रह कर ड्राइविंग करके घर खर्च चलाता था | मृतक अभिमन्यु के पत्नी व बेटी पल्लवी, पुत्र अभिषेक, पुत्री अंशिका का रो-रो कर बुरा हाल है | अब बेटी पल्लवी के हाथों को पीलाकर पिता के अरमानों को कौन पंख लगाएगा यह अभी भविष्य के गर्त में है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ