Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनपद स्तरीय औद्यानिक कृषक मेला का आयोजन विकास भवन परिसर में हुआ शुरू


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय औद्यानिक कृषक मेला एवं संगोष्ठी का विकास भवन परिसर, में शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय कृषक मेला का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये जनहितार्थ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित स्टालों का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला कल्याण विभाग, वन्य जीव प्रभाग, मत्स्य विभाग, गन्ना विकास परिषद, इलाहाबाद बैंक आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित जानकारी दी गयी। 
 
                    जानकारी के अनुसार विधायक पल्टूराम ने संगोष्ठी कार्यक्रम का दीपप्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला उद्यान अधिकारी ने विधायक को प्रतीक चिन्ह व साल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि किसान देश की जान है, किसान के बगैर देश व समाज का विकास नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसान अन्नदाता है, बिना खेती के जीवन का संचालन व विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा किसान भाई तकनीकी विधि द्वारा ही खेती करें, जिससे कम खर्च व कम लागत में अधिक उत्पादन कर किया जा सकें। कम लागत में किसान भाई अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खेती के साथ किसान भाई खेतों में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट का ही उपयोग करें। रसानिक उर्वरकों व दवाओं का प्रयोग एक मात्रा के हिसाब से करें, जिससे खेती की उर्वराशक्ति क्षीण न हो। 
जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य ने किसान संगोष्ठी में आये हुये किसानों से अपील किया कि वे मेला प्रर्दशनी से विभिन्न स्टालों पर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें। किसान भाई उद्यान विभाग से संबिन्धत योजनाओं की जानकारी जिला उद्यान कार्यालय, विकास भवन में संपर्क कर लाभ ले सकते है। संगोष्ठी कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारी ने अपने-अपने विभाग से संबन्धित योजनाओं की जानकारी दी। 
                  विधायक ने फल एवं सब्जी का जिले में अधिक उत्पादन करने वाले 10 किसानो को साल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले किसानों में श्रीराम ग्रामसभा सुगांव, पचपेड़वा गोभी, श्रीराम शबद, कटरा उतरौला मिर्च, उदय चन्द्र सोनपुर, बलरामपुर लहसुन, शशिभूषण शुक्ल, गंगापुर बलरामपुर, मिर्च, टमाटर, परशुराम, नयानगर रेहरा बाजार, लौकी, श्री बच्चाराम, लौकियाताहिर रेहरा बाजार, केला, श्री आफाक अहमद, ठकुरापुर, गैसड़ी, आम, वीरबल वर्मा खैराही बलरामपुर, करेला, देवता प्रसाद, लालपुर फगुईया, हर्रैया, सूरन व रमेश सिंह सिरसिया शिमलामिर्च का अधिक उत्पादन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, सहकारिता, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला कृषि सलाहकार के0एम0 त्रिपाठी, एफको के इन्चार्ज एस0के0 वर्मा, सियाराम कनौजिया कृषि वैज्ञानिक, सत्यप्रकाश शुक्ला गन्ना वैज्ञानिक, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत अशरफ अली, उद्यान निरीक्षक जगदीश प्रसाद व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व किसान भाई मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे