Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवा पब्लिक स्कूल और देवा इंटर कॉलेज में भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ त्रि दिवसीय खेल उत्सव कार्यक्रम


अमरजीत सिंह 
अयोध्या।आवासीय देवा पब्लिक स्कूल और देवा इंटर कॉलेज में 3 दिन तक चले वार्षिक खेल उत्सव का समापन भव्यता पूर्वक हुआ। खेल प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन नर्सरी कक्षाओं के बचे हुए खेल संपन्न हुए खेलों के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश कुमार राय ने विधिपूर्वक समापन समारोह को संपन्न करवाया । इस अवसर पर राजेश कुमार राय ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया इसके अलावा देवा इंटर कॉलेज के जिन बच्चों ने स्काउट गाइड में प्रदेश में स्थान ग्रहण किया था उन्हें भी पुरस्कृत किया ।श्री राय ने एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया  ।इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इससे बच्चे अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर पाते हैं और विषम परिस्थितियों में खेल उन्हें, साहस के साथ, विपत्तियों का सामना करने की हिम्मत भी देता है  ।इस अवसर पर देवा कॉलेज के प्रबंधक सहदेव उपायध्‍याय, अजय उपाध्याय, अमन उपाध्याय, विश्ववेश नाथ मिश्रा, शिवेन्द्र कुमार, क्षेत्र विशेष के गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपलब्ध रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे