Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएचसी व पीएचसी एवं ब्लाक का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबागंज एवं विकास खण्ड बाबागंज का जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशगंज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सौरभ सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियन्ता आर0एन0 सिंह यादव उपस्थित नही थे जिस पर जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता के वेतन भुगतान पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने अस्पताल के प्रवेश के द्वार के सामने इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कराने व अस्पताल में रंगाई-पुताई का कार्य कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बाबागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में बने भवन की फर्श टूटी हुई थी, छत की मरम्मत भी नही करायी गयी थी और साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर नही पायी गयी तथा निरीक्षण के दौरान ए0डी0ओ0 पंचायत उपस्थित नही थे जिस पर उक्त कमियों को देखते हुये जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत अनिरूद्ध प्रताप सिंह के वेतन पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया तो यह तथ्य सामने आया कि चन्द्रकान्त द्विवेदी टीए, विमलेश शुक्ल टीए, गंगा मिश्रा टीए, राजकुमार यादव टीए, संजय कुमार टीए, राम अंजोर टीए, विजय कुमार द्विवेदी टीए व कर्मचारी अतुल तिवारी, राम लाल, होरी लाल अनुपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे