दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा (गोंडा): मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मसकनवा मिलन मैरिज हाल फार्म हाउस पर के फार्म हाउस मसकनवा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गौरा प्रभात वर्मा जिलाधिकारी नितिन बंसल, सीडीओ आशीष कुमार के समक्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमें सर्वप्रथम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिसम्भर पूर धानेपुर कालेज की शिवांगी तिवारी, प्रिया तिवारी ,रागिनी1, रागनी, खुशबू ,आकांक्षा वर्मा ,छात्रा द्वारा कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्वागत गीत और रंगोली बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई|
उसके बाद 46 अल्पसंख्यक जोड़े और हिंदू के 105जोड़ों का शादी संपन्न कराया गया जिसमें हिंदू जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराया गया जिसमें गुड़िया देवी, रेखा,रामा, आरती, शारदा, पुष्पा चौहान ,नंदनी , पिंकी आदि। उसके बाद मौलवी मशकत मुस्लिम जोड़े को निकाह कुबूल कराया गया जिसमें सजी रूल निशा, नाजरूर बानो, सकीना बानो, सायमा खातून, नाजरीन बानो, नाज तरून्नुम, शमीम बानो , साजिया खातून, सैनब,उम्मेकुतसुम, आदि शामिल थे | उसके बाद सभी जोड़ों को डिनर सेट, परात स्टील, टंकी स्टील, लोटा स्टील, प्लेट स्टील, एक जोड़ी पायल, चार बिछिया, एक चुनरी, दो साड़ी एक जोड़ी पैंट शर्ट, कंबल, पगड़ी, चूड़ी सेट और वरमाला इतनी सामान जिलाधिकारी गोंडा और गौरा विधायक प्रभात वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी गोंडा ने अपने हाथों से सभी जोड़ों को वितरित कर उनको आशीर्वाद प्रदान किया और सभी को सुखी रहने की शुभकामना दी इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनकापुर और तहसीलदार मनकापुर मिश्री सिंह चौहान नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता और दिनेश कुमार शुक्ला रामजी श्रीवास्तव।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ