अमरजीत सिंह
अयोध्या ।नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित डीएवी स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बिजेंदर कुमार सिंह ने किया विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 9 से 12th के विज्ञान संकाय के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 170 वैज्ञानिक मॉडल ओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें से 80 मॉडल कार्यकारी एवं 90 मॉडल स्थिर रहे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए वैज्ञानिक मॉडलों में कक्षा 9 के छात्र अद्वैत मिश्रा द्वारा देश की सुरक्षा के लिए बनाया गया रडार सिस्टम काफी चर्चित रहा इस मॉडल को बनाने में न्यूनतम 25 सौ रुपए का खर्च आया जबकि देश की सीमा पर यदि इस प्रकार की वैज्ञानिक उपकरण लगाए जाते हैं तो उनसे दुश्मनों की पहचान शीघ्र शीघ्र की जा सकती है इसके अतिरिक्त कक्षा 9 के ही छात्र गौरव कौशल द्वारा न्यूनतम लागत में बनाई गई जेसीबी जेसीबी मशीन कक्षा 11 के मैथ के छात्रों विवेक विश्वकर्मा एवं चंद्रेश द्वारा भारतीय वैज्ञानिक रामानुजन के द्वारा सरल समावेश प्रदर्शित किया गया इसके अतिरिक्त वैक्यूम क्लीनर बायोगैस विंड एनर्जी पोलूशन ऑफेंस वाटर साइकिल आदि के मॉडल भी सराहनीय रहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी मैं आई मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रदर्शनी के सफल प्रदर्शन के लिए अपने स्टाफ की भी सराहना की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएवी मैनेजिंग कमेटी के सचिव डॉ आरके लिखा एवं अन्य सदस्य रविंद्र सिंह रमेश मिश्रा डॉ पी के सिंह नमिता जोशी सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ