अमरजीत सिंह
अयोध्या । छायादार और हरे फलदार पेड़ों को बीमार दिखाकर परमिट जारी करवा कर कटाई किए जाने का खेल खेला जा रहा है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के साल्हीपुर विट्ठलपुर पुर गांव के समीप तालाब के किनारे ग्राम समाज जमीन पर स्थित हरे छायादार आम के पेड़ों की कटान कई दिनों से जारी है। जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से यहां करीब दो दर्जन आम के हरे पेड़ों को काटा गया है। जो पेड़ फल और छाया देते थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अनूप सिंह व कानूनगो द्वारा जांच के लिए जाने की बात कही गई है। इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि परमिट के अंतर्गत कटान चल रही है। जिसमें 25 हरे आम पेड़ों का परमिट विभाग द्वारा भेजा गया है। विभाग द्वारा दर्शाए परमिट पर हरे आम पेड़ को रोगी व फल देने योग्य नहीं बताया गया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हरे आम के पेड़ रोगमुक्त है। और फल देते रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ