अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। आगामी त्यौहार बारह वफात के तैयारियों का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, अवर अभियंता राशिद सईद, सफाई प्रभारी सुरेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक राजेश सक्सेना, वर्क एजेंट विपिन कुमार व बृजेश पाल के साथ कार्यक्रम स्थलों तथा जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थलों तथा जुलूस मार्गो के साफ-सफाई, समतलीकरण, चूना छिड़काव, पानी छिड़काव तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बारह वफात का जुलूस 9 नवंबर शनिवार को रात्रि में निकाला जाएगा जिसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । नौ नवंबर की पूरी रात पानी की सप्लाई बहाल रखी जाएगी । कब्रिस्तानों, ईदगाहों, मस्जिदों तथा जुलूस मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होगी । 10 नवंबर रविवार को नौशहरा के ईदगाह से जुलूस निकलेगा जो चौक, ठठेरी बाजार, कालिया मस्जिद, बलुहा पुलिस चौकी से चौक होते हुए प्राइवेट बस स्टैंड पर जाकर समाप्त होगा । निर्देश दिया गया है कि जुलूस मार्गों पर साफ-सफाई, समतलीकरण, चूना छिड़काव तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ