अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आगामी 3 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा । शिविर में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों निशुल्क उपचार किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने बताया कि शहर बलरामपुर में आर0बी0एस0के0 कार्यक्रम के अन्तर्गत 03 दिसम्बर को जिला संयुक्त चिकित्सालय चिकित्सालय, बलरामपुर में सिप्स चिकित्सालय, लखनऊ द्वारा स्माईल ट्रेन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जन्म से कटे होठ, जन्म से कटे तालू वाले बच्चों का निःशुल्क उपचार व आपरेशन के लिए चयनित किया जायेगा। इन चयनित बच्चों को आपरेशन के लिए लखनऊ के सिप्स चिकित्सालय से लाया जायेगा, जहां उनके रहने व खाने की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी। सिप्स चिकित्सालय के अनुभवी व स्माईल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डा0 रितेश पुरवार(प्लास्टिक सर्जन) और उनकी टीम द्वारा इन मरीजों का इलाज व आपरेशन किया जायेगा। सिप्स चिकित्सालय, लखनऊ में ऐसे लगभग(10,000) हजार मरीजों का सफल आपरेशन किया जा चुका है। यह आपरेशन निःशुल्क होगा तथा चयनित मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना व गरीब बच्चों व परिजनों को नयी मुस्कान देना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने जनपद के सभी जनसामान्य से अपील किया कि 03 दिसम्बर को इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें और अपने आस-पास के लोगों को इस बारें में जागरूक करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ