Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हलुआ बाजार में अपना दल की बैठक में लिया गया अहम् निर्णय


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। अपना दल की बैठक रविवार को हलुआ बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,बैठक में क्षेत्रीय नदी बिसुही और कुआनो में फैक्ट्री द्वारा गंदा एंव विशाक्त पानी छोड़ने पर गहरा रोष ब्यक्त करते हुए समस्या से प्रशासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
    बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि विगत कई वर्षों से फैक्ट्री से निकलने वाले गन्दे एंव जहरीले पानी को बिसुही नदी में छोड़ दिया जाता है जिससे बिसुही सहित कुआनो नदियों का जल दूषित हो जाता है, मछली एंव अन्य जलीय जीव मर जाते है ,पूर्व के बर्षो में नदी का जहरीला पानी पीने से किसानों की भैंस भी मर गयी थी,जिससे चरवाहे भयभीत हैं।
    किसान मंच के जिलाध्यक्ष जगराम गौंड ने कहा कि यदि प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो अपना दल का प्रतिनिधिमंडल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य व अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेंद्र पाल के समक्ष समस्या को ले जाएगा।
       बैठक का संचालन प्रमोद कुमार पाल ने किया।
     इस अवसर पर राजमणि पटेल,राज कुमार चौधरी,पिंटू चौधरी,विनोद यादव,डा इसहाक अली,अरबिंद कुमार सोनकर,अवधेश कुमार यादव, देव चौधरी,मस्त राम पटेल,राकेश पटेल, प्रकाश पटेल,पवन कुमार वर्मा,मंशाराम पटेल,भानू प्रताप वर्मा, सुभाष चन्द्र चौधरी,श्याम सुंदर यादव, इंद्रजीत प्रजापति आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे