शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रयास पर दिलीपपुर पुलिस चौकी का उन्नयन होकर उसे थाने का दर्जा उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने दे दिया है। राज्य सरकार ने दिलीपपुर में थाना भवन निर्माण के लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दिया है। विधायक धीरज ओझा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की कृपा से ही यह कार्य संभव हो सका। शासन द्वारा थाना भवन के लिए लागत मूल्य 6 करोड 51 लाख 8 हजार रुपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 25 लाख रुपये जारी किया गया है। विधायक धीरज ओझा ने कहा है कि जल्द ही नवीन थाना भवन दिलीपपुर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दिलीपपुर को थाने का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है। बता दें अभी तक दिलीपपुर को पुलिस चौकी का दर्जा हासिल था और यह कंधई थाना क्षेत्र से संचालित किया जा रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ