अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट से सभी पक्षकार व आमजन है खुश, आवागमन पर है रोक जारी
आज भी भारी भरकम सुरक्षा है, जगह 2 बैरिकेटिंग है लगा, बाहरी लोगों का प्रवेश है वर्जित
वासुदेव यादव
अयाेध्या। शनिवार को देश की सर्वाेच्च अदालत सुप्रीम काेर्ट द्वारा राममन्दिर के पक्ष में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय बाद। अगले दिन रविवार को अयाेध्या में सबकुछ सामान्य दिखा। यहां के मठ-मन्दिरों में प्रतिदिन की भांति प्रात:काल आरती-पूजन का क्रम जारी रहा। मन्दिराें में बज रहे घण्टे-घड़ियाराें की मनमाेहक करतलध्वनि से नगरी में पसरा हुआ सन्नाटा टूट रहा था। राेज की अपेक्षा आज मन्दिराें में श्रद्धालु कम दिखे। लगभग सभी दुकानें खुली रही। लाेग प्रतिदिन की भांति राेजामर्रा के सामानाें की खरीददारी कर रहे थे। रामपैड़ी व सरयू स्नान घाटाें पर सन्नाटा पसरा हुआ था। राेज की भांति आज घाटाें पर श्रद्धालुओं की बहुत कम भीड़ दिखी। सिर्फ इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही सरयू स्नान कर रहे थे। हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन हाेने की वजह से सरकारी दफ्तर व स्कूल-कालेज बंद रहे। अयाेध्या की सीमा काे चाराें आेर से सील किया गया है। प्रशासन द्वारा लाेगाें की आईडी देखकर ही उन्हें शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही आने-जाने वाले यात्रियाें के सामानाें की भी बराबर जांच-पड़ताल हाे रही है। अयाेध्या में अभी में बंदिशें वैसे बरकरार हैं जैसी फैसले वाले दिन थी। जगह-जगह- बैरिकेडिंग अभी भी लगे हुए हैं। लाेग उधर से सिर्फ पैदल ही आ-जा रहे हैं। खासकर रामजन्मभूमि मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ताें पर जबरदस्त बैरिकेडिंग है। जांच-पड़ताल के बाद ही लाेगाें हनुमानगढ़ी, कनक भवन व रामजन्मभूमि दर्शन के लिए जाने दिया जा रहा है। रामजन्मभूमि मन्दिर के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों का प्रशासन की तरफ से पास बनाया गया है। उसी पास के अनुसार उन्हें आने-जाने दिया रहा है। पुराने सरयू पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। सिर्फ पैदल व दाे पहिया वाहन ही उधर से आ रहे हैं। धर्मनगरी में अभी भी चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस जवान तैनात हैं। नगरी की पूरी सुरक्षा-व्यवस्था काे पैरामिलिट्री फाेर्स, पीएएसी व आरएएफ आदि के हवाले किया गया है। जाे किसी भी स्थिति से पूरी निपटने काे तैयार हैं। यहां पर खुफिया तंत्र भी सक्रिय है जाे संदिग्धाें पर बराबर अपनी नजर गड़ाए हुए है। पुलिस के आलाधिकारी फाेर्स के साथ मुख्य मार्गाें व गली-माेहल्ले में भ्रमण कर रहे हैं और लाेगाें काे सुरक्षा का भराेसा भी दिला रहे हैं। अयाेध्या रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की बहुत व्यापक व्यवस्था है। वहां पुलिस द्वारा लाेगाें के सामानाें की जांच-पड़ताल की जा रही है। रामनगरी चार पहिया व टैक्सी वाहन पूरी तरह से बंद हैं। अभी तक अयाेध्या में किसी भी प्रकार की काेई अप्रिय घटना नही सुनने काे मिली है। चाराे ओर शांति ही शांति है। सभी लाेग अदालत के निर्णय का स्वागत कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ