Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुऐ विविध आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । 

                   जानकारी के अनुसार 70वें संविधान दिवस के अवसर पर एम एल के महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के संयोजन में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता के साथ भारतीय संविधान पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने कहा कि अपने संविधान का पालन एवं सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। कार्यक्रम के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रखर त्रिपाठी ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अत्यधिक रुचि दिखाई।
"भारतीय संविधान एवं महिला सशक्तीकरण" विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा भारतीय संविधान परम्पराओं का संदेश वाहक विषय पर भाषण प्रतियोगिता में पक्ष-विपक्ष में 24 विद्यार्थियों ने व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ ओ पी सिंह, डॉ नीरजा शुक्ला एवं डॉ ऐ के वर्मा ने निभाई तथा बीए द्वितीय वर्ष की नेहा यादव प्रथम व बीएड के छात्र रघुकुलतिलक सिंह द्वितीय एवं बी एस सी द्वितीय वर्ष की सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय संविधान के विषय में आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम में डॉ आशीष लाल, डॉ तुलसीश दुबे व डॉ श्रीमती मनोज सिंह एवं प्रमोद यादव ने विद्यार्थियों से सवाल-जवाब किये। इस अवसर पर  वरिष्ठ प्राध्यापक नागेंद्र सिंह, डॉ आलोक शुक्ला, श्रीमती सीमा सिन्हा, व पूजा मिश्रा उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे