Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ड्रोन कैमरे से सीमावर्ती क्षेत्रों की होगी निगरानी, डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च कर लिया स्थिति का जायजा


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर का जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से आगामी सर्वोच्च न्यायालय के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद पर आने वाले संभावित फैसले को लेकर सतर्कता अभियान चला रहा है । जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा संयुक्त मीटिंग तथा संयुक्त निरीक्षण करके रणनीति तैयार कर रहे हैं । ताजा रणनीति के अनुसार अब सीमावर्ती चारों थानों के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे तैनात किए जाएंगे।
ड्रोन कैमरे की निगरानी में पूरे क्षेत्र पर नजर रखा जाएगा । इसके लिए रिहर्सल भी शुरू कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्र के कई कस्बों  तथा शहरों का दौरा किया । नगर के अंदर फ्लैग मार्च करके दोनों अधिकारियों ने जनता को शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने आज स्पष्ट रूप से सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों या किसी के बहकावे में कभी ना आए । उन्होंने अराजक तत्वों को आगाह भी किया कि यदि किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक कार्य सामने आया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने आगाह किया सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट या सांप्रदायिकता को भड़काने वाला पोस्ट शेयर ना करें और यदि ऐसा कोई करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सभी धर्म तथा सभी समुदाय के लोगों को मानना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे