दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।अयोध्या मामले को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए छपिया पुलिस भी अलर्ट है। सभी एहतियाती कदम उठाने और हालात के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि छपिया क्षेत्र के गोंडा बस्ती बार्डर पर सघन चेकिंग जारी है।
स्थायी जेल भी बनाये गए है। क्षेत्र के मंदिरों में पुलिस फोर्स बल की तैनाती की गई है, पुलिस के साथ आपसी तालमेल और सूचनाओं का आदान-प्रदान, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए सभी समुदाय के लोगों के प्रतिनिधियों की सहायता लेने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं। खासतौर से अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने वालों से पूरी सख्ती से निपटेगी पुलिस। साथ ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ