Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वॉक एंड संवाद फॉर सदभावना


अमरजीत सिंह 
अयोध्या  ।लायन्स क्लब रुदौली द्वारा आयोजित वाक एंड सवांद फ़ॉर सदभावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे मुख्य अतिथि एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह सीओ रुदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव और रुदौली के सम्मानित नागरिक ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमे सदभावना वाक को एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह और एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर कोतवाली रुदौली से रवाना किया जिससे डी एस एम लॉयन्स पब्लिक स्कूल रौज़ागाव के छात्रों ने सदभवना वाक में भाग लिया और यह वाक कोतवाली रुदौली से होते हुये दरगाह मखदूम साहब पर आई जिसमे मखदूम साहब की मज़ार पर सभी अतिथियों ने चादर चढाई उसके बाद हनुमान मंदिर पर माथा टेका और प्राथना कि हमारी अयोध्या और  हमारे देश में अमन शान्ति आपसी भाईचारा बना रहे ।मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आये उसे हमे खुले दिल से अपनाना है ताकि आपसी भाई चारा बना रहे।एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग लोग जगह जगह जा कर एकता और सदभवना का कर्यक्रम कर रहे है ताकि लोग व्हाट्सएप पर फर्जी बातों में ना आये और कियोकि बहुत सारी फर्जी चीज़े लोग भेज देते इससे माहौल खराब होता है की और  एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह ने कहा कि एक हम एक बागीचे की तरह है जिसमे तरह तरह के फूल उसी तरह से हम विभिन्न जाति एवं धर्म के लोग एक साथ रहते हैं यही भाईचारा हमेशा बना रहे । चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट डा निहाल रज़ा ने कहा कि कॉर्ट का जो भी फैसला आये हमे उस पर कोई टिप्पणी नही करना है बल्कि रुदौली अयोध्या वासियों को यह पैगाम पूरी दुनिया मे देना है कि हम इस फैसले से खुश है हमको कोई आपत्ति नही है इस कार्यक्रम में कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव, चौधरी महमूद सुहैल, आलोक यादव, अशोक कसौधन, इरफान खा, डॉ नज़ीर अब्बास, डॉ हारिश्वर सिंह, डॉ अनवर हुसैन खा, आर बी सिंह, रघुकुल अग्रवाल और हज़ारों की तायदाद में लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे