Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपन्न




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के संपूर्ण समाधान दिवस  तहसील तुलसीपुर के तहसील सभागार में एसडीएम  विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संपूर्ण समाधान दिवस के दिन जनपद के समस्त तहसीलों में प्राप्त कुल 177 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 14 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। 

                          जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर सभागार में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी व उसका निस्तारण किये जाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद स्तरीय जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मौके पर 06 का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने नये व पुराने प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर आनलाइन शिकायतों को निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने व पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिये जाने का भी निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों को समय से पूर्ण कर लें। तुलसीपुर दक्षिणी क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छत के ऊपर से हाईटेंशन तार होने की शिकायतें प्राप्त हुई जिसको संज्ञान में लेते हुये एसडीएम ने एसडीओं विद्युत को तार हटाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम विनोद कुमार, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी, डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, एई जलनिगम विवके कुमार, एई विद्युत, एई लघु सिंचाई अनिल कुमार यादव, डीएसओ, डीपीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम अरुण कुमार गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। एसडीएम ने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतंे सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों द्वारा कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 05 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार गौड़, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। 
                तहसील बलरामपुर में संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर सभागार में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 48 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 03 का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने नये व पुराने प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर एसडीएम बलरामपुर नागेन्द्र नाथ यादव़, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे