अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुस्कान ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । आयोजक द्वारा यह भी घोषणा की गई कि प्रत्येक वर्ष मुस्कान ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनिल पांडेय चुलबुली के दिवंगत बेटी मुस्कान की याद में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने अपने हुनर दिखाए । प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया गया । ताइक्वांडो के अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया । पुरस्कार प्रदान करने वालों में जिला क्रीड़ाधिकारी , रिंकी पांडे, डाक्टर एस पी सिंह, राहुल गिरी, पवन श्रीवास्तव, रवींद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी, सुनील श्रीवास्तव लवकुश बिहारी सिंगर, युवा समाजसेवी आदिल ख़ान, स्पेशल ओलंपिक भारत के मोहम्मद इखलाक, तारा देवी संस्थान के विष्णु वर्मा, शैलेंद्र विक्रम सिंह, युवा कार्यकर्ता जोगिंदर शामिल थे जिन्होंने पुरुस्कार खिलाड़ियों को दिये। अनिल पांडे चुलबुली ने कहा कि अंधविश्वास को मिटाना मेरा मकसद है, जैसे हमसे भूल हुई थीं झाड़फूंक के चक्कर में प्यारी बिटिया नहीं रह गई । उन्होंने कहा कि बच्चो को बीमारी आती हैं तो इलाज तत्काल करवाना चाहिए । समाज में ढोंगियों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए । ताइक्वांडो कोच नगेंद्र गिरि ने मुस्कान टीम के सदस्यों का आभार जताते हुए घोषणा किया कि मुस्कान ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रत्येक साल आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो खिलाड़ियों सहित तमाम लोग काफी संख्या में मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ