राजकुमार शर्मा
बहराईच :- सीमावर्ती क्षेत्र इण्डो नेपाल से सटा कस्बा रुपईडीहा में गुरुवार की रात 8 बजे से स्थानीय सन्तोषी माता मंदिर पर भजन सम्राट सुल्तानपुर से आये धर्मेंद्र पाण्डेय ने जो धार्मिक समा बाधा वह रात 12 बजे तक चलता रहा। ठीक 12 बजे श्री श्याम प्रभू का जन्मोत्सव मनाया गया। केक काटा गया, भारी आतिश बाजी की गई।
सर्व प्रथम धमेन्द्र पाण्डेय को श्याम भक्त नरेश मित्तल ने दुशाला उढ़ाकर सम्मानित किया। गणेश वंदना के पश्चात धमेन्द्र पाण्डेय ने गाया- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। उन्होंने गाया मोर छड़ी लहराई रे - तेरी बहुत बड़ी सकलाई रे। एक के बाद एक उन्होंने हनुमान जी, राणी सती दादी, भगवान शंकर आदि देवी देवताओ के भजन प्रस्तुत कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, विजय मित्तल, अरविन्द, अनिल अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, बलराम मिश्र, सुरेश कसौंधन, डा• उमाशंकर वैश्य, संजय वर्मा, शालिनी शर्मा, अक्षत शर्मा, सुषमा, अर्पिता, शीला मित्तल, शिवानी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मीना व पूजा आदि भारी संख्या मे श्रोता मौजूद रहे। संजय अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रचना अग्रवाल यजमान थे। शुक्रवार की सुबह विशाल निशान यात्रा स्थानीय संतोषी माता मंदिर से प्रारम्भ होकर पैदल नग्गे पाव यहाॅ से 7 किलोमीटर दूर नेपालगंज स्थित खाटू वाले श्याम जी के मंदिर पहुची यहा 51 निशान चढाए गये। नेपालगंज वासी श्याम भक्त प्रदीप छाजेड, नरेश अग्रवाल सहित श्याम भक्तो ने रूपईडीहा वासियो का भव्य स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम मे श्याम के जयकारे व भजन गूंजते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ