Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का प्रथम चरण सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर मंगलवार को सेंट जेवियर्स स्कूल के तत्वाधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में विभिन्न देशों व प्रांतों से आए हुए प्रतिभागियों ने स्कूल परिसर में अपना-अपना नामांकन करवाया।
      मिली जानकारी के अनुसार जनपद में सेंट जेवियर्स स्कूल के तत्वाधान में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जानी है । जिसमें कई देशों के 850 से ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को स्कूल परिसर में सुबह 6:00 बजे से ही प्रतियोगियों ने अपना-अपना नामांकन करवान शुरू किया जो समाचार लिखे जाने तक भी जारी थी । प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों सहित अमेरिका, सूडान, इथोपिया,सोमालिया, बांग्लादेश, दोहा, ओमान, दुबई, यूएई सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने अपना-अपना नामांकन करवाया । प्रतियोगिता  के नामांकन के दौरान स्कूल परिसर में भारी भी रही। विभिन्न प्रांतों और देशों से आए हुए  प्रतिभागियों  के रहने व खाने की व्यवस्था सेंट जेवियर स्कूल द्वारा ही  कराई गई है।
     
नामांकन के दौरान प्रतियोगिता के अधिकारी निखिल, सौरभ, अमित, भुवनेश, नूरुल हसन मोहम्मद, असलम, हेमंत कुमार, जयसवाल, नागेंद्र कुमार सिंह, दीपिका रावत, हनी प्रीत सिंह के साथ-साथ प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव डॉ नितिन कुमार शर्मा, मुख्य समन्वयक राजेश जयसवाल, तकनीकी सलाहकार एवं समन्वयक जिया उल हशमत मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया में सीबीएससी के अधिकारी व रेफरी, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पीएस आनंद, निदेशक सुयश कुमार, सुजाता आनंद , रेखा ठाकुर, सुप्रिया गोयल, नीला घोष, शाहिदा निशा मिश्रा, रिजवाना सिद्दीकी , लईक अंसारी, संजय तोमर, विनीत श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, मनमोहन ओझा, डी एन शुक्ला, अखिलेश तिवारी के साथ कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे