Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपनी समस्याओं को लेकर सदर विधायक से मिली अध्यापिकाएं


अखिलेश्वर तिवारी
सदर विधायक पलटू राम ने विधानसभा में गंभीर समस्या उठाने का दिया आश्वासन
 बलरामपुर ।। नई स्थानांतरण नीति में आकांक्षी जनपदों की महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके गृह जनपद या निकटस्थ कराने हेतु मांगलिक कार्यक्रम में पधारे सदर विधायक पलटू राम को महिला शिक्षिकाओं ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया।
                      जानकारी के अनुसार सदर विधायक पलटू राम ने शिक्षिकाओं की अपने घर परिवार से मीलों दूर विद्यालय एवं परिवार के दायित्वों को निभाने में भीषण मुश्किलों का सामना करने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा में प्रश्न उठाने का आश्वासन के साथ शिक्षिकाओं से कहा कि हमारे पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता डीपी सिंह बैस को  अपना ज्ञापन दे दीजिए और विस्तार से पूरी समस्याओं से अवगत करा दीजिए। शिक्षिकाओं ने ज्ञापन तथा एक-एक शिक्षिकाओं ने विस्तार से अपनी अपनी समस्या से अवगत कराया यह भी अवगत कराया कि हमारी नियुक्ति के समय हमें 3 वर्षों में स्थानांतरण करने का आश्वासन मिला था चार-पांच वर्षों से आकांक्षी जनपद में सेवारत हैं जिनके कारण स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है हमारी विवशता को समझते हुए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए नई स्थानांतरण नीति में आकांक्षी जनपदों की महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके गृह जनपद में अथवा निकटस्थ जनपद में करने की मांग की।
 उक्त अवसर पर पायल अरोरा,कीर्तिका सिंह ,नीलम पाल ,शैलेंद्र कुमार ,ज्योति वर्मा ,दीप्ति सिंह ,सारिका सिंह, अनुपमा, प्रीति तोमर, प्रियंका वर्मा, ज्योति रानी, विनीता, संगीता ममता, पारुल ,अंकिता, पूनम, रश्मि, रंजना ,शिप्रा शुक्ला, बृजेश पाल ,दीप्ति अग्निहोत्री, अंशु गौतम, प्रियंका कटिहार ,वंदना पांडे ,रिम्सा ,ऋचा कौर, प्रियंका गुप्ता, पुष्पा, सिप्रा, निधि आदि लोगों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे