अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के उद्योग बंधुओं एवं व्यापारियों की समस्या को दूर करने व जनपद में उद्योग के प्रति सकारात्मक माहौल उत्पन्न करने हेतु अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न की गई।
जानकारी के अनुसार बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व के बैठक में उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के संबंध में करवाई पर समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि उद्योग बंधुओं की समस्त समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। बैठक में मेसर्स जय उद्योग प्रीतम प्रसाद सिन्धी व मेसर्स मेसर्स केसरवानी उद्योग, श्याम सुन्दर केसरवानी द्वारा अधिक से अधिक विद्युत भार प्रदान करने की बात कही गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को अतिरिक्त विद्युत भार दिए जाने का आदेश दिया। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु चलाई जा रही स्कीम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 52 लाभार्थियों का चयन उपायुक्त उद्योग कार्यालय द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से किया गया है, जिसमें 19 लाभार्थियों को रोजगार हेतु ऋण प्रदान किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को योजना में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 40 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें 05 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को इन योजनाओं में ऋण प्रदान करने में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।
एक जनपद एक उत्पाद समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 32 लाभार्थियों का चयन इस योजना में किया गया है, जिसमें अब तक 03 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जा चुका है। जनपद के उद्यमियों ने अपनी समस्याएं अपर जिलाधिकारी को बताया, जिसमें ताराचंद अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा कि बाॅट-माप लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए अधिक फीस लिया जा रहा है, इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को तय की गई फीस लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस का व्यापार करने वाले व्यापारियों से एक करोड़ से अधिक के नकद निकासी पर बैंकों द्वारा 2 प्रतिशत टीडीएस काटने के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को करवाई हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उपायुक्त उद्योग, अन्य अधिकारीगण एवं उद्योग बन्धु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ