अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय उतरौला पर स्थापित न्यू बलरामपुर पैथोलॉजी गरीबों तथा मजलूमों के लिए वरदान साबित हो रही है । पैथोलॉजी के संचालक राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नई तकनीक तथा उच्च कोटि के संसाधनों से सुसज्जित इस पैथोलॉजी में सभी जांच सही उपलब्ध कराए जाते हैं ।
उच्च कोटि की मशीनों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सभी तरह से संतुष्टि योग्य होते हैं । उतरौला जैसे पिछड़े क्षेत्र में ऐसे लैब के खुलने से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है । पैथोलॉजी की ओर से गरीब व बेसहारा लोगों के लिए विशेष रियायत भी प्रदान की जा रही है। यहां तक कि अगर किसी के पास पैसा न भी हो तब भी उसे जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है। क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बहुत ही कम रेट पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निशुल्क जांच शिविर लगाने का भी योजना बनाया जा रहा है ।
Rakesh Ji is a gentleman, wish him all the luck to be successful.
जवाब देंहटाएं