अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा सीबीएसई नई दिल्ली के तत्वाधान में सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर से 24 नवंबर तक सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है । बलरामपुर के ताइक्वांडो इतिहास में पहली बार 72 ताइक्वांडो खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
बलरामपुर में ताइक्वांडो के जनक माने जाने वाले वरिष्ठ ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हशमत ने बताया कि जनपद बलरामपुर में पहली बार सेंट जेवियर स्कूल बलरामपुर द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के समस्त प्रदेश एवं 14 देशों के ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर निर्णायक की भूमिका में प्रतिभाग करेंगे। यह पहला अवसर है ,जब जनपद बलरामपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल की ताइक्वांडो टीम 72 की संख्या में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे है। रैंकिंग के आधार पर चयनित किए गए समस्त खिलाड़ी ईस्ट जोन (उत्तर प्रदेश) का प्रतिनिधित्व इस प्रतियोगिता में करेंगे । यह ताइक्वांडो का इतिहास होगा जिसमें देश भर की आने वाली टीमों में सेंट जेवियर स्कूल के सर्वाधिक खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं प्रधानाचार्य सेंट जेवियर स्कूल नितिन कुमार शर्मा एवं सुयश आनंद निदेशक सेंट जेवियर्स स्कूल ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम की घोषणा की। प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल का कोच जैनेंद्र प्रताप सिंह व कृष्णा कुमार पाल को पुरुष वर्ग में एवं महिला वर्ग में भव्य मिश्रा एवं रियाज अहमद को कोच नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सीनियर विंग के समन्वयक राजेश जायसवाल, जूनियर विंग समन्वयक श्रीमती सुप्रिया गोयल, प्राइमरी विंग समन्वयक श्रीमती रेखा ठाकुर, पीटीआई लाइक अहमद अंसारी, संजय तोमर, आशीष श्रीवास्तव, डी एन शुक्ला एवं समस्त स्टाफ सभी खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ