अवधेश तिवारी
दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत 8 घायल
कुवानो नदी पुल के पास कोई दर्दनाक दुर्घटना
पुल के एप्रोच मार्ग पर नहीं बनाया गया है वेरी गेटिंग रेलिंग
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में दुल्हिनपुर घाट के पास बेकाबू होकर पलटी स्कार्पियो कार में सवार एक ही परिवार के दम्पति समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि आठ घायल हो गये l स्कार्पियो सवार रविवार की देर शाम महराजगंज तराई क्षेत्र से शादी समारोह से गिलौला अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में दुल्हिनपुर के पास कुआनो पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर स्कार्पियो कार सड़क के किनारे गहरी खाई में जा पलटी l घटना में कार सवार खालिद (45) उसकी पत्नी आरिफा (40) भाई सिकंदर (48)समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और सुहैल , सलमान , आजाद सेठ , सूफिया, किस्मतउल्लाह , शहजाद , मरियम ,और अब्दुल लतीफ सहित आठ लोग घायल हो गये l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस शवों कों बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया l घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है l बलरामपुर गोंडा मार्ग पर कुआनो नदी पुल के आसपास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं । पुल के दोनों तरफ एप्रोच मार्ग के किनारे बैरिकेडिंग रेलिंग नहीं लगाई गई है, ना ही किसी प्रकार का कोई संकेतक लगाया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।
जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र में गिलौला कस्बे के निवासी मोहम्मद जमील के परिवार के ग्यारह लोग उन्हीं की बहन की लड़की के शादी में शरीक होने के लिए बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में महाराजगंज कस्बा निवासी अकरम के घर आए हुए थे। रविवार की शाम शादी समारोह संपन्न होने के उपरांत सभी लोग अपने घर गिलौली के लिए स्कॉर्पियो संख्या एमएच 05 बीएस 0598 से रवाना हुए । रविवार की रात बलरामपुर गोंडा मार्ग पर कुआनो नदी पुल के पहले उनकी स्कारपिओ अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई । स्कार्पियो चालक सोहेल अहमद का कहना है कि सामने से ट्रक आ रहा था जिसकी रोशनी में कुछ दिखाई नहीं दिया। पुल के दोनों तरफ कोई बैरिकेटिंग भी नहीं था, ना ही कोई निशान बना हुआ है जिसके कारण सड़क तथा गड्ढा के बीच का अंतर पता नहीं चला और गाड़ी खाई में चली गई। खाई इतनी गहरी थी की स्कॉर्पियो नीचे जाते-जाते कई बार पल्टा खाई, जिसके कारण खालिद शेख (45) उनकी पत्नी आरिफा (40) तथा उनका भाई सिकंदर (48) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । दुर्घटना में अब्दुल लतीफ, आजाद, सलमान शेख, सुहेल, सोफिया, किस्मत उल्लाह, सज्जाद तथा 6 माह की मासूम मरियम घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल हंड्रेड तथा कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत देखते हुए मोहम्मद लतीफ लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन बर्मा ने बताया कि घटना में 3 लोगों की मौत हुई है और 8 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है ।
कुवानो पुल के दोनों तरफ नहीं बना है रेलिंग
बलरामपुर गोंडा मार्ग पर पड़ने वाली कुवानो नदी का पुल विगत कई वर्ष पहले बनाया गया था। पुल बना कर खड़ा कर दिया गया, मार्ग को भी चालू कर दिया गया, परंतु दोनों तरफ नियमानुसार बनाए जाने वाले रेलिंग तथा संकेतांक नहीं लगाए गए । यही कारण है कि आए दिन पुल के दोनों तरफ दुर्घटनाएं होती रहती हैं । दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, परंतु प्रशासन किसी भी हादसे के बाद सबक लेने को तैयार नहीं है । जानकारों का कहना है कि नियमानुसार पुल के दोनों तरफ एप्रोच मार्ग पर बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए इसके साथ ही संकेतांक का भी होना अनिवार्य है। राजमार्ग होने के बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है। इतना ही नहीं पुल के दोनों तरफ टर्न है और टर्न के कारण वाहन अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं। यदि सामने से कोई गाड़ी आ रही हो तो दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है । रविवार की दुर्घटना भी इन्ही कारणों से मानी जा रही है निश्चित रूप से लगातार हो रहे दुर्घटनाएं प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम हैं ।
एसडीएम बोले शीघ्र कराई जाएगी कार्यवाई
बलरामपुर सदर तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी नरेंद्र नाथ यादव रविवार को हुई दुर्घटना में घायल लोगों को देखने जिला मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचे। हमारे प्रतिनिधि ने कुवानो नदी पुल के दोनों तरफ एप्रोच मार्ग पर रेलिंग ना बनवाए जाने का सवाल एसडीएम से पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह अनियमितता की श्रेणी में आता है । पुल के दोनों तरफ एप्रोच मार्ग पर रेलिंग तथा संकेतांक होना ही चाहिए। इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी और शीघ्र ही रेलिंग बनवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ