शिक्षा क्षेत्र मवई के परिषदीय विद्यालय बरौली में स्वेटर वितरण समारोह का हुआ आयोजन
बेसिक शिक्षा अधिकारी एसडीएम बीईओ सहित क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
विधायक राम चन्द्र यादव ने बच्चो को वितरित किया स्वेटर
अमरजीत सिंह
अयोध्या ! शिक्षा क्षेत्र मवई अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरौली में शनिवार को स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया।बीईओ की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने सभी छात्र छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क स्वेटर वितरित किया गया।प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौली के 200 से अधिक छात्रों में स्वेटर का वितरण करते हुये कहा कि विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि 30 नवम्बर तक सभी विद्यालयो में स्वेटर वितरित हो जाय।इन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है।शिक्षकों को इस प्रकार से वातावरण सृजन करना होगा कि अभिभावकों का यह भ्रम टूटे कि सरकारी स्कूलों में पढाई नहीं होती।उन्होने शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से जो शिक्षा मिल रही है निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है।शिक्षक ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है।विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़, पौधे, वनस्पतियों की उपस्थिति वातावरण को शुद्ध बना देती है।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।एसडीएम विपिन सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो भी विद्यालय जर्जर थे उन्हें गंभीरता लेकर जीर्णोद्धार कराया गया।अब शिक्षकों व छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।इस मौके पर जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, शिक्षक नेता नीलमणि त्रिपाठी,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,मनमोहन पांडेय ,बरौली प्रधान अकील अहमद,आरिफ खान,ओम प्रकाश शुक्ला,डॉ अनवर,सुशील पांडेय धर्मेन्द्र सिंह के अलावा अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
स्वेटर पाकर 203 बच्चों के चेहरे पर आई खुशी
विधायक व अन्य अधिकारियों के हाथों स्वेटर पाकर स्कूल के मासूम छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।विधायक रामचन्द्र यादव ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।ग्राम प्रधान अकील अहमद सहित अन्य अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा शुरुवाती सर्दी के मौसम में ही बच्चों को निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है।बीईओ अरुण वर्मा ने बताया समारोह में 203 बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया।इन्होंने बताया शीघ्र ही मवई क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वेटर वितरण कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ