वासुदेव यादव
अयोध्या। बाबरी मस्जिद के मुद्दई मो. इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है सुप्रीम। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में ही कहा था कि हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य होगा। आज एक बार फिर कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत ही ठीक है। हमें अमन चैन चाहिए। इंसानियत और मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। हम इस मसले का निराकरण जल्द चाहते थे। आज इसका बहुत ही सार्थक निर्णय आया है। जिससे पूरे देश- विदेश व अयोध्या में अमन चैन व शांति कायम है। अमन चैन व शांति से बड़ा कोई पैगाम नहीं है। अयोध्या की धरती अमन चैन सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि फैसला बहुत ही अच्छा आया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जहां भी शासन प्रशासन भूमि उपलब्ध कराएगा। उसका भी स्वागत है। यह शासन - प्रशासन व सरकार की जिम्मेदारी है। इस निर्णय से हर पक्ष व जनता भी खुश है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ