अमरजीत सिंह
अयोध्या । सफाई कर्मियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण परिषदीय स्कूलों के साफ-सफाई राम भरोसे हो गई है। सफाई कर्मी की उदासीनता के कारण शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में परिसर में छात्र छात्राओं से घास की कटाई और साफ-सफाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बच्चों द्वारा विद्यालय में साफ सफाई किए जाने का वीडियो वायलर हुआ है। बताया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक के बच्चों द्वारा परिसर में पढ़ाई के समय साफ सफाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में संपर्क करने पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक की प्रधानाध्यापिका चंदा कुमारी ने बताया कि बच्चे अपने आप घास को उखाड़ने चले गए थे। यहां तैनात सफाई कर्मी प्रेम प्रकाश द्वारा सफाई नहीं की जाती जिससे दिक्कत होती है। कभी-कभी उनके द्वारा पैसा देकर बाहर से सफाई कर्मी बुलवाकर शौचालय और सफाई कार्य कराया जाता है। शिकायत विभाग में भी की गई है। तमाम जागरूक लोगों और कई अभिभावक का कहना है कि सफाई कर्मियों के उदासीनता और नियमित साफ-सफाई ना होने से विद्यालय परिसर में जंगली घास और झाड़ उग आते हैं। जिसके कारण बच्चों को जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने बताया कि बच्चों से विद्यालय में साफ-सफाई करवाए जाने के मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ