Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

64 करोड़ 97 लाख 45 हजार की 201 परियोजनाओं का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जनपद के विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रांगण में 64 करोड़ 97 लाख 45 हजार की 201परियोजनाओं का बटन दबाकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने 160 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिसकी लागत 1417.26 लाख एवं 41 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी लागत 5080.19 लाख है। इस दौरान समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, प्रदेश मंत्री भाजपा अमर पाल मौर्य, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह उर्फ बाले, मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, पूर्व मंत्री अवधेश मिश्रा, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत अन्न प्रासन्न कार्यक्रम में दो महिलाओं शर्मिला एवं पूजा के नवजात बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया तथा दो गर्भवती महिलाओं के गोदभराई की रस्म को अदा किया। उन्होने इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 08 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के 04 लाभार्थियों को आवास की ताला-चाभी प्रदान की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ के माँ दुर्गा, माँ शीतला, सरस्वती एवं शिव आजीविका सहायता समूहों के लाभाथियों को कुल 60 लाख 40 हजार 500 रू0 का डेमो चेक प्रदान किया। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को गैस-चूल्हा का वितरण भी किया एवं स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ऋण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बड़ौदा ग्रामीण बैंक के ए0जी0एम0 केशवराम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जोर देकर कहा है कि प्रदेश सरकार का परम लक्ष्य उत्तर प्रदेश को समस्त प्रकार की विकास योजनाओं से पूर्ण कर सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है। उप मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के पौराणिक एवं पर्यटक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम में जनपद के लिये कुल 201 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे थे। उन्होने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया है और जिसके तहत 250 आबादी वाले प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि एक्सप्रेसवे के बगल में 5 किमी0 के दायरे में जो भी गांव आते है ऐसे सभी गांवों को एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर यह भी बताया कि जिस विद्यालय के मेधावी छात्र हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर होगें उस मेधावी छात्र के घर तक पक्की सड़क और उस छात्र के विद्यालय तक भी पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। ब्लाक एवं तहसील को भी पक्की सड़क मार्ग से जोड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार के ईलाज हेतु 5 लाख रू0 तक की व्यवस्था की गयी है जिससे अनेक गरीब परिवार को ईलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होने कहा कि राम जन्म भूमि के प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को 130 करोड़ जनता ने सहज भाव से स्वीकार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा गांवों एवं शहरों में विद्युत की आपूर्ति भी निर्वाद रूप से की जा रही है। उन्होने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ में 9 सेतुओं के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसकी लागत 32 हजार 698 लाख रू0 है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा बेलखरनाथ धाम के सादर चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करते हुये जन समूहों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह जिसमें आज 201 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है जो दोहरा शतक जैसा है। इस योजना से जिला एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जो प्राथमिकता है सबका साथ-सबका विकास हो उसी के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को चूल्हे के धुयें से छुटकारा देकर उज्जवला योजनान्तर्गत गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है और गरीब किसानों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रू0 को दो हजार रू0 की 3 किस्तों में उनके खाते में भेजी जा रही है जिसमें किसी भी प्रकार के विचौलिये की भूमिका नही है और गरीब किसान उत्थान योजना जन-जन तक पहुॅच रही है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जो सपना है कि 2022 तक हर परिवार को पक्की छत मिले उसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री मोती सिंह जी द्वारा अपने क्षेत्र के विकास हेतु जो भी प्रस्ताव रखे गये है उस पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान की जायेगी और मंत्री जी द्वारा क्षेत्र का चहुॅमुखी विकास किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय पहल है।प्रारम्भ में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ एवं सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी स्मृति चिन्ह, साल देकर, मुकुट पहनाकर, फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनधिगणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में प्रदेश के समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य सभी आये अतिथिगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरान्त उप मुख्यमंत्री ने मण्डल बाबा बेलखरनाथ धाम के बूथ अध्यक्ष नितिन जयसवाल एवं आशीष जयसवाल के आवास पर जाकर मुलाकात किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे