दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नेहरू जी के चित्र पर माल्यर्पण प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन व प्रधानाचार्य डी. के. शुक्ला ने किया। फार्मासिस्ट फाउंडेशन गोण्डा के जिला अध्यक्ष डॉ. नौशाद खाँन ने बच्चों से चाचा नेहरू के आदर्शों को अपनाने की बात कही।
शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के साथ विभिन्न मनोरंजक खेल खेलकर बाल दिवस को यादगार बनाया बच्चों के द्वारा , दौड़, खो – खो , कबड्डी, नींबू दौड़, कुर्सी दौड़, बालिकाओं के द्वारा सुई धागा दौड़, चित्र कला, जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर अध्यापक लियाकत खाँन,अज़ीज़ खाँन , अरमान खाँन, अनूप साहू, महमूदुल हसन, महज़बीं खाँन, मुबशशरा लियाकत, गीता, स्नेहा गुप्ता, उज़्मा, प्रिया , अंशिका, रिंकी, ममता श्रीवास्तव, निधि गोस्वामी, रूपा, अंशिका सिंह,शिखा शुक्ला,सुशील शर्मा आदि अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ