Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एनसीसी दिवस के अवसर पर एमएलके से शुरू हुई साइकिल जागरूकता रैली




अखिलेश्वर तिवारी
रैली बलरामपुर से प्रारंभ होकर गोरखपुर में होगी संपन्न
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के महाविद्यालय परिसर स्थित स्टेच्यू हॉल से 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी की ओर से एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में बलरामपुर से गोरखपुर के लिए साइकिल रैली का आयोजन हुआ। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई बटालियन के सीओ कर्नल विकास गोस्वामी ने किया। प्राचार्य डॉ सिंह ने बताया कि रैली के लिए मंडल से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 08 व जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक के 02 प्रतिभागी सम्मिलित हैं।
प्राचार्य डॉक्टर एनके सिंह ने बताया की रैली का उद्देश्य  गांव गांव होते हुए लोंगो को स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा के साथ साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। रैली 24 नवंबर को दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर  एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पर समाप्त होगी। एनसीसी सर्किल ऑफीसर कर्नल विकास गोस्वामी ने कहा कि आगामी 24 नवंबर को एनसीसी दिवस मनाया जाना है जिसके तीन दिन पूर्व आज एमएलके पीजी कॉलेज से 10 छात्रों की जागरूकता रैली निकाली गई। यह सभी छात्र बलरामपुर से गोरखपुर के मध्य पड़ने वाले सैकड़ों गांव तथा विद्यालयों में जाकर वहां पर एनसीसी के विषय में लोगों को बताएंगे। एनसीसी कैडेट्स के कार्यों के विषय में बताएंगे इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कि उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्कूल चलो अभियान, कन्या सुमंगला योजना, किसान पेंशन योजना तथा मनरेगा योजना सहित तमाम योजनाओं के विषय में गांव के लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि उन्हें योजनाओं की जानकारी हो और वह लाभ उठा सकें । 24 नवंबर को रैली में सम्मिलित कैडेट्स गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे जहां पर उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा । और वह एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे । इस आयोजन से एक ओर जहां एनसीसी कैडेट्स के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा वही हजारों लोगों को एनसीसी के विषय में तथा योजनाओं के विषय में जानकारी मिलेगी। रैली के शुभारंभ अवसर पर एनसीसी के एडवाइजर डॉक्टर देवेंद्र चौहान सहित अन्य कई अधिकारी व  कैडेट्स मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे