अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर मुख्यालय भगवती गंज के राम जानकी मंदिर मैं चल रहे हैं राम कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। राम कथा प्रतिदिन सायंकाल 6 से रात्रि 9 बजे तक चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भगवती गंज राम जानकी मंदिर परिसर में 20 नवंबर को शुरू हुए राम कथा का समापन 24 नवंबर को भंडारे के साथ होगा । श्री राम कथा मथुरा वृंदावन से पधारी मां भावना रामानुजम द्वारा कही जा रही है । सायंकाल 6 से रात्रि 9 तक प्रतिदिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुवार की शाम अपने प्रवचन में मां भावना ने कहा कि जीवन में चाहे जितनी विषमता हो हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए। भक्ति में जगत का मूल कारण भगवान को माना जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति समस्त कर्मों का अर्पण ही भक्ति है । सुबह के समय पूजा, देव दर्शन, गौ सेवा, गरीबों की सेवा दान इत्यादि करना चाहिए, वहीं साय॑काल में परिवार के लोगों के साथ बैठकर सत्संग करना चाहिए । गुरु मां भावना मूवी समाजसेवी रविंद्र गुप्ता द्वारा भगवान राम का फोटो एक में चीन के रूप में प्रदान किया गया । कथा सुनने वालों मे बाबूलाल अग्रवाल, श्याम सुंदर केसरवानी, विजय अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, सुभाष अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, राजेंद्र महेश्वरी, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, गौरी शंकर पाल तथा प्रमोद चौधरी सहित कथा सुनने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ