Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एमजीएसयू राजस्थानी विभाग में आयोजित हुआ मांडना प्रतियोगिता


संगीता पड़िहार ने हासिल किया प्रथम स्थान 
शिवेश शुक्ला 
 राजस्थान | एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग द्वारा बुधवार को राजस्थानी मांडना प्रतियोगिता आयोजन किया गया |उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर  संगीता पड़िहार , भावना राजपुरोहित और उमा प्रजापत ने प्राप्त किया | इस मौके पर कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप  में बोलते हुए कहा कि राजस्थानी परंपरा और संस्कृति से गहराई से नाता रखती मांडना कला को जीवंत बनाये रखने के उद्देश्य से ऐसी प्रतियोगितायें आयोजित होना विभाग का सराहनीय कदम है व समय की ज़रूरत हैl प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं दोनों ने समान रूप से उत्साह दिखायाl बीकानेर शहर के वरिष्ठ एवं ख्यातनाम चित्रकार सन्नू हर्ष ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया ,जिनका कुलपति व विभाग प्रभारी डॉ.मेघना शर्मा  ने अंगवस्त्रम व पुष्‍पगुच्‍छ देकर सम्मान कियाl इस अवसर पर विभाग के सदस्य डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, रामावतार उपाध्याय, राजेश चौधरी, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, डॉ गौरीशंकर प्रजापत, आयोजन सचिव वनिता आचार्य ,सरजीत सिंह, मुकेश रामावत, प्रशांत जैन, के अलावा विद्यार्थियों में छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, कुलदीप राजावत, प्रीती राजपुरोहित, अलका ओझा और अनु राजपुरोहित सम्मिलित हुए। अंत में विभाग प्रभारी  डॉ. मेघना ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे