Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खराब सड़क व ठेकेदार की मनमानी को लेकर भाकियू का प्रदर्शन


अमरजीत सिंह 
अयोध्या  ! रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में आक्रोशित ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध नारेबाजी की।भाकियू का आरोप है कि शिवनगर चौराहा से ग्राम पूरे कथिक के लिए सड़क निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष से चल रहा है।उस पर मिट्टी डालकर ऊपर से बड़े बड़े रोडे डाल दिए गए तथा राविश का इस्तेमाल नहीं किया गया।इसको लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई।तत्कालीन उपजिलाधिकारी रही ज्योति सिंह ने मौके की जांच की और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।तब से इस सड़क की जांच चल रही है।अभी तक बड़े बड़े रोड़े पड़े हैं।इसी रास्ते से लगभग 12 गांवों का आवागमन है इतना ही नही छोटे-छोटे नौनिहाल इसी रास्ते से विद्यालय आते जाते हैं कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो गए हैं।ग्रामीणों ने बताया आगामी 29 नवंबर से श्री राम विवाह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।वर्षो पुराना बाबा खाकी दास धाम जो कि अयोध्या निर्वाणी अखाड़ा की गद्दी है। उस पर लगभग दर्जनों गांवों के श्रद्धालु इसी मार्ग से लेट कर परिक्रमा करते हैं।उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।भाकियू ने क्षेत्रीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अविलंब इस मार्ग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है तब भारतीय किसान यूनियन ग्रामीणों के साथ तहसील से लेकर जिले पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे।इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह जिला प्रभारी भोला सिंह तहसील अध्यक्ष आचार्य बृज किशोर मिश्रा, विनोद सिंह,राजू यादव, सहित अन्य लोग सामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे