Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समस्याओं को लेकर प्रधान संघ की हंगामेदार बैठक



अमरजीत सिंह 
अयोध्या । तमाम समस्याओं को लेकर प्रधान संघ की हंगामेदार बैठक शुक्रवार को प्रधान संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष लालजी यादव के अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान  बताया गया कि मनरेगा कार्य में कराए गए पक्के कार्य में भुगतान करने में  हिला हवाली की जा रही है। डोंगल भुगतान प्रणाली से भुगतान सुचारु रुप से ना होना गंभीर समस्या बनी हुई है। जिससे प्रधान काफी पीड़ित हैं कहा कि जब तक न्याय पंचायत स्तर पर डोंगल प्रणाली से भुगतान होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तब तक पुरानी पद्धति से ही विकास कार्यों के पैसों का भुगतान किया जाना चाहिए। तमाम ग्राम प्रधान कम जानकार और अनपढ़ होने के कारण उनके लिए व्यावहारिक रूप से नई डोंगल प्रणाली ठीक नहीं है। ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में निर्माण कराए गए पशु शेड, बकरी शेड आदि के पैसों के भुगतान में भी समस्या पैदा हो गई है। पूर्व जिलाधिकारी के आदेश अनुसार तमाम प्रधानों ने तमसा नदी में खुदाई का कार्य जेसीबी द्वारा कराया गया है। जिसके पैसों का भुगतान नहीं हुआ है। कहीं-कहीं मिट्टी ककरीली होने से ग्राम प्रधानों को तमसा नदी की खुदाई में जेसीबी का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ा। आए दिन विकासखंड द्वारा चंदा के नाम पर ग्राम प्रधानों से वसूली की जाती है जो काफी निंदनीय है। प्रधानमंत्री आवास  योजना में 2011 की सूची में छूटे हुए लोगों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके कारण काफी गरीब परेशान हैं। खंड विकास स्तर  पर 14 वा वित्त व राज्य वित्त के कार्यों की एमबी करने में हिला हवाली की जाती है। सभी ग्राम प्रधानों को  डोंगल कोड पंचायत ऑफिस से अभी तक नहीं मिला है। 75 ग्राम पंचायतों में मात्र एक जेई होने से विकास कार्य बाधित हो रहा है। ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए महंगाई के सापेक्ष मजदूरों की मजदूरी  बढ़ाए जाने की भी बैठक में चर्चा की गई। कहा गया कि कम मजदूरी होने के कारण कार्य को करवाने में दिक्कत हो रही है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समस्या का समाधान ना होने पर मनरेगा कार्य पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 95 जी की नोटिस देने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। एडीओ पंचायत के अकाउंट में तमाम पैसा डंप पड़ा है। बगैर कमीशन के पैसों का भुगतान नहीं किया जाता। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राम प्रताप यादव ने कहा कि ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि प्रधान संघ ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए रूपरेखा बनाई गई है। बैठक में खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत का स्थानांतरण बीकापुर से दूसरी जगह किए जाने के लिए मांग की गई। और बैठक के अंत में ग्राम प्रधानों ने निर्णय लिया कि 20 नवंबर को प्रधान संघ के नेतृत्व में ग्राम प्रधान जिला अधिकारी से मिलकर प्रधानों की समस्याओं के प्रति मांग पत्र सौंपेंगे। तथा खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ  पंचायत को हटाने के साथ अन्य समस्याओं के निपटारे की भी मांग करेंगे। बैठक में प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामकृष्ण पांडेय, लालजी यादव, सतीश कुमार मिश्र, संतोष गौड़, सतीश कुमार सिंह, राजेश बर्मा, विजय बहादुर सिंह, बिंदेश्वरी बर्मा सहित तमाम  प्रधान शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे