अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय का परिक्रमा कई दशकों से किया जा रहा है । राज परिवार द्वारा शुरू कराया गया परिक्रमा का पारंपरिक क्रम अभी भी जारी है । कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को परिक्रमा किया जाता है । इस वर्ष 5 नवंबर को परिक्रमा कार्यक्रम संपन्न होना है, जिसकी तैयारी के लिए आयोजन समिति की बैठक झारखंडी मंदिर पर आयोजित की गई ।बैठक में तैयारी व व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किया गया ।
जानकारी के अनुसार अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के तत्वाधान में झारखंडी मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंगलवार को शुरू होने वाले सप्त कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक में परिक्रमा संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार से सप्तकोशी परिक्रमा झारखंडी मंदिर से प्रारंभ होगी जो वीर विनय से होते हुए मेजर चौराहा, कालीथान, बिजलीपुर, रानी तालाब हनुमान मंदिर, नहर बाला गंज छोटी झारखंडी, भगवतीगंज गौशाला, नील बाग पैलेस से होते हुए झारखंडी मंदिर पर समाप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से उपचार की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान समिति के तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ