शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | एंजिल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में पंडित जवाहरलाल नेहरु की १३० वी जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। उक्त अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवंतिका पांडेय ने बच्चों का कैंप लगाकर निशुल्क परीक्षण किया |इस मौके पर बच्चों को दांतों की बीमारी से दूर रहने के गुर सिखाए मंजन और और दवाएं भी निशुल्क वितरण किया । आप ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू चाचा नेहरू के नाम से जाने जाते हैं, आधुनिक भारत के निर्माता थे और जिस समय भारत के अंदर सुई तक नहीं बनती थी। उस समय आपने भारत इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इंडिया लिमिटेड की गाजियाबाद में स्थापना किया जहां विश्व का सर्वोत्तम रडार बनता है। जमशेदपुर ,राउरकेला भिलाई में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करके एक नए भारत का निर्माण किया। गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर एक बड़े पिता के पुत्र होने के बावजूद देश की आजादी के लिए जेल गए। जनपद प्रतापगढ़ सदैव आपका ऋणी रहेगा रूरे में बाबा रामचंद्र एवं झि'गुरी सिंह के आवाहन पर आप पैदल चलकर गए ,और कहला में जब किसानों पर गोली चलाई गई तो आपने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया। डाक्टर विभाकर मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ ने मलेरिया और डेंगू से कैसे बचें इसकी विस्तृत जानकारी दिया ।उक्त अवसर पर विद्यालय की संस्थापक डॉक्टर शाहिदा, ज्योति, सीमा, विद्या मिश्रा, पूनम, माधुरी, जोया, वैदेही शुक्ला, मधु, का सहयोग सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ