अखिलेश्वर तिवारी
अवैध संबंधों तथा यौन शोषण को लेकर की गई थी हत्या
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई पुलिस ने इसी वर्ष 18 अगस्त को हुए, एक व्यक्ति की हत्या कांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पति, पत्नी तथा उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर के एक खेत में सर कटी लाश पाई गई थी । पुलिस ने अपनी विवेचना आगे बढ़ाई और विवेचना के दौरान मृतक की पहचान जनपद बहराइच के थाना पयागपुर के ग्राम कंजेभरिया शिवदहा के रूप में की गई । गिरफ्तार आरोपी बब्बन सिंह उसकी पत्नी मिथिलेश तथा पुत्री को महाराजगंज तराई पुलिस ने उसी के ग्राम महादेइया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने हत्या की घटना कबूल करते हुए बताया है कि मृतक हीरा सिंह बब्बन की पत्नी से कोर्ट मैरिज किया थ। कोर्ट मैरिज के बाद मिथिलेश अपनी पुत्री को साथ लेकर हीरा के साथ रहने लगी । कुछ ही समय बाद दोनों में विवाद रहने लगा और हीरा सिंह ने बब्बन की पुत्री का यौन शोषण करना शुरू कर दिया । उसकी इस वारदात से नाखुश होकर मिथलेश वापस अपने पति बब्बन के पास आ गई । इसके बावजूद भी हीरा ने उसको परेशान करना नहीं छोड़ा, जिससे आजिज होकर तीनों ने मिलकर हीरा की हत्या कर दी । आरोपियों के सिनाख्त पर हत्या में प्रयुक्त बुगदा तथा खून से लथपथ कपड़ों को भी बरामद कर लिया गया है । हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, उपनिरीक्षक श्रीराम यादव, सुभाष यादव, जितेंद्र कुमार, आरक्षी मलखा प्रसाद, राकेश मौर्य, महिला आरक्षी अनामिका वर्मा व आरती देवी शामिल थे। स्वाट टीम के प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, आरक्षी आशीष कुमार सिंह व आनंद प्रकाश तथा बिरजू कुमार शामिल थे । इसके अलावा सर्विलांस टीम के प्रभारी चंद्रहास मिश्र, आरक्षी रोहित शुक्ला, अखिलेश खरवार तथा राकेश शाह सम्मिलित थे, जिनके संयुक्त प्रयास के बाद गिरफ्तारी संभव हो सकी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ