शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जनपद के विकास खण्ड बाबागंज क्षेत्र अन्तर्गत महेवा मलकिया में स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र, पं0 दीनदयाल उपाध्यायम मॉडल स्कूल, पंचायत भवन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्य़ालय का औचक निरीक्षण किया। मॉडल प्राथमिक विद्यालय महेवा मलकिया के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर व किचेन की फर्श टूटी पायी गयी और मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत जो चावल बोरे में रखा हुआ था वह बहुत ही खराब स्थिति में पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये ग्राम प्रधान महेवा मलकिया व कोटेदार को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेवा मलकिया के निरीक्षण में डीएम ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो यह पाया गया कि अनुदेशक अलखनन्दा अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये बिना ही उपस्थित नही थे और पंजीकृत 138 छात्र/छात्राओं में कुल 38 छात्र उपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण के वेतन भुगतान पर रोक लगाने और इनका पट्टी ब्लाक के किसी विद्यालय में स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अनुदेशक अलखनन्दा के मानदेय भुगतान पर रोक एवं कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र महेवा मलकिया के निरीक्षण में एएनएम से टीकाकरण व आयरन, कैल्शियम की दवाओं के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक को एनम सेन्टर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पं0 दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल महेवा मलकिया के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने यह पाया कि पंजीकृत छात्रों की अपेक्षा उपस्थित छात्रों की संख्या बहुत कम थी और छात्रों के नामांकन के समय कक्षा-6 के छात्रों का नामांकन भी नही किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य उमेश कुमार के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहोरिकपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो यह पाया गया कि खुशबू मोदनवाल अनुपस्थित थी जिस पर जिलाधिकारी ने इनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने व कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये और 110 पंजीकृत छात्राओं में से 32 छात्रायें उपस्थित पायी गयी जबकि कई छात्रायें काफी दिनों से अनुपस्थित चल रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने वार्डेन अनामिका श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिश जारी करने व वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी पंचायत भवन महेवा मलकिया के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि फर्शे टूटी हुई थी और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को पंचायत भवन में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने व मरम्मत आदि का कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये यदि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण नही होता तो ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ